बदमाश ने हेड कांस्टेबल पर पेपर कटर से हमला किया
हेड कांस्टेबल अपनी टीम के साथ हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गया था

नई दिल्ली, प्र.सं.। सराय रोहिल्ला इलाके में गुरुवार रात हत्या के प्रयास में शामिल बदमाश ने हेडकांस्टेबल पर पेपर कटर से हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए थे। हमले के दौरान घायल पुलिसकर्मी ने आरोपी को दबोच लिया। करोल बाग इलाके में बुधवार को आरोपी मुकेश ने राजू पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। हेडकांस्टेबल अरविंद कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी मुकेश की पहचान की। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी सराय रोहिल्ला इलाके में छिपा है। हेडकांस्टेबल अरविंद कुमार ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी मुकेश ने पेपर कटर से हमला कर दिया।
हमले में घायल अरविंद ने टीम के साथ मिलकर आरोपी को दबोच लिया। एसआई सचिन जायसवाल की टीम ने मुकेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे करोल बाग थाने को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।