खेल : चोटिल शॉर्ट सेमीफाइनल से रह सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए हैं। उन्हें भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने की संभावना नहीं है। कप्तान स्टीव स्मिथ...

लाहौर, एजेंसी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर रह सकते हैं। शॉर्ट ने बारिश के कारण रद्द हुए मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाए। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजइ ने पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है। हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था। अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क को उतार सकती है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में दो वनडे में वह नाकाम रहे थे। हरफनमौला आरोन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।