बेखौफ बदमाश : बाइकसवार बदमाशों ने महिला से गहने और 4.25 लाख रुपये झपटे
नई दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से लाखों के गहने और 4.25 लाख रुपये झपट लिए। महिला अपने पति के साथ शादी में शामिल होने जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गोकुलपुरी इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने चलती महिला से लाखों के गहने और 4.25 लाख रूपये झपट लिए। पीड़िता एक ट्रॉली बैग में गहने और रुपये लेकर पति के साथ बाइक से शादी में शामिल होने जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता राहुल साहू परिवार के साथ निहाल विहार, नांगलोई में परिवार के साथ रहता है। वह कीर्तिनगर में फर्नीचर का कार्य करता है। गत शनिवार को वह अपनी पत्नी शालू के साथ मोटरसाइकिल से नन्दनगरी स्थित पत्नी के दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 8.25 बजे वे गोकलपुरी फ्लाईओवर, वजीराबाद रोड पहुंचे तो बगल से आगे दो बाइकसवार लड़कों ने पत्नी से ट्रॉली बैग झपट लिया और लोनी फ्लाईओवर की तरफ भाग गए। बैग में एक तोले की सोने की नथ, दो तोले का हार और अन्य आभूषण सहित 4.25 लाख रुपये नकद रखे थे। साथ ही आधार-पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात भी थे। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने और पकड़ने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।