वसूली ठेकेदार के हमले में भाजपा विधायक का पुत्र घायल
जयपुर में भाजपा विधायक के पुत्र भवानी सिंह पर जैसलमेर में विवाद सुलझाने के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद एक ट्रक ड्राइवर और वसूली ठेकेदार के बीच हुआ था।...

जयपुर, एजेंसी जैसलमेर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए भाजपा विधायक के पुत्र पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार काहला फंता क्षेत्र में एक पत्थर लदे ट्रक के ड्राइवर का एक वसूली ठेकेदार से विवाद हो गया था। जैसलमेर के विधायक छोटू सिंह भाटी के पुत्र भवानी सिंह अपने रिश्तेदार व साथियों के साथ विवाद सुलझाने मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि तकरार बढ़ने पर दोनों तरफ से शुरू हुए टकराव में भवानी सिंह घायल हो गए और उनके सिर में चोट आई है। मामले में जांच की जा रही है।
भवानी सिंह का कहना है कि वह मामले को सुलझाने मौके पर गए तो वसूली ठेकेदार शैतान सिंह व उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने ठेकेदार पर ट्रक ड्राइवर से जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।