बीएसएफ ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में गहन तलाशी के बाद...

जम्मू, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘8 मई 2025 को रात लगभग 11 बजे बीएसएफ ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि गोलीबारी में कोई आतंकवादी मारा गया था या नहीं। अधिकारियों ने कहा कि सुबह इलाके में गहन तलाशी के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन हुई जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन के साथ सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।