Chennai Super Kings Aim to End Losing Streak Against Kolkata at Chepauk खेल : पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई एक्सप्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChennai Super Kings Aim to End Losing Streak Against Kolkata at Chepauk

खेल : पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई एक्सप्रेस

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार चार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की तलाश में है। चेपक में होने वाले इस मैच में, टीम को अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करना होगा। कप्तान रुतुराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई एक्सप्रेस

शोल्डर : घरेलू मैदान चेपक में आज कोलकाता से होगी टक्कर, लगातार चार मुकाबले हार चुकी है सुपरकिंग्स की टीम चेन्नई, एजेंसी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार चार हार से बेजार है। अपने घरेलू मैदान चेपक में शुक्रवार को चेन्नई एक्सप्रेस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के साथ पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। पिछले मुकाबले में चेन्नई को पंजाब किंग्स से उसके घर में 18 रन से हार मिली थी। यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

चेन्नई की टीम अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से इस मैदान पर खेलने उतरेगी। उसे हालांकि अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे अतीत में मिला करती थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उसकी पिछली सफलताओं में उसके घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हालांकि अब यहां की पिच काफी बदल गई है। उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं।

चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। यही नहीं उसके स्पिनरों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा। सभी की निगाह एक बार फिर से महेंद्र सिंह धौनी पर होंगी। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 12 गेंद पर तीन छक्कों से 27 रन बनाए थे। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कॉन्वे, रचिन और दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं। हालांकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से बड़ी पारी की दरकार है। वह अभी तक आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसकी गेंदबाजी कमोबेश वैसी ही रहेगी। इसमें खलील, मुकेश और पथिराना तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। वहीं अश्विन, जड़ेजा और नूर की तिकड़ी पर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा।

वहीं गत चैंपियन कोलकाता भी लखनऊ के हाथों मिली पिछली हार से उबरकर वापसी की कोशिश में होगा। उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डंस में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। बल्लेबाजी में कोलकाता का दारोमदार फिर से क्विंटन डिकॉक, नारायन, कप्तान रहाणे, रघुवंशी, रसेल और रिंकू जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा। गेंदबाजी में वैभव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पर जिम्मेदारी होगी। चक्रतर्वी पिछले मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। उन्हें अपनी फिरकी का कमाल दिखाना होगा।

बाक्स

जडेजा बनेंगे दो हजारी

रवींद्र जडेजा चेन्नई की ओर से दो हजार रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने से सिर्फ 18 रन दूर हैं। यह ऑलराउंडर 177 मैचों की 130 पारियों में 135.75 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों से 1982 रन बना चुका है। वहीं, जडेजा 7.58 की इकोनॉमी से 135 विकेट भी चटका चुके हैं। वह टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे ड्वेन ब्रावो (140) ही हैं।

-------------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

----------------------

आमने-सामने

कुल मुकाबले : 30

चेन्नई जीता : 19

कोलकाता जीता : 10

बेनतीजा : 1

----------------

नंबर गेम

-7 विकेट से हराया था चेन्नई ने पिछले साल कोलकाता को एकमात्र मुकाबले में

-5 विकेट दूर हैं अश्विन टीम की ओर से सौ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने से

-------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।