खेल : चेन्नई को चेपक में पहली जीत की तलाश
धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ेगा। चेन्नई ने लगातार चार मैच घर में हारे हैं और अब प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।...

शोल्डर : सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स की कड़ी चुनौती का करना पड़ेगा सामना, लगातार चार मैच घर में हार चुकी है धौनी की टीम चेन्नई, एजेंसी। पटरी से उतर चुकी चेन्नई एक्सप्रेस के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है। धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम बुधवार को अपने घरेलू मैदान में जब पंजाब किंग्स के खिलाफ उरतेगी तो उसका लक्ष्य चेपक में हार का सिलसिला खत्म करने का होगा।
चेन्नई के लिए सबसे निराशाजनक बात लंबे समय से उसके गढ़ माने जाने वाले चेपक में घरेलू परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में असफल रहना है। टीम यहां खेले गए अपने सभी चार मुकाबले हार चुकी है। अपनी धुंधली उम्मीदें कायम रखने के लिए अब चेन्नई को सभी पांच मैच जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं कोलकाता के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने के बाद पंजाब जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगा। अपने घर में पंजाब ने चेन्नई को मात दी थी। श्रेयस अय्यर की टीम उसी लय को कायम रखने की कोशिश करेगी।
धौनी जैसा करिश्माई खिलाड़ी भी कप्तानी संभालने के बाद से टीम में जोश भरने में नाकाम रहा है। कोहनी की चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ के लीग से बाहर होने के बाद माही ने कमान संभाली थी। उन्होंने स्वीकार किया कि चेन्नई की टीम अभी तक सही संयोजन तैयार करने में असफल रही है। धौनी ने कहा था, अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह संयोजन हो या परिस्थितियां, हम बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष कर रहे हैं। धौनी भी फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं। चेन्नई के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलने के साथ अच्छी साझेदारियां भी निभानी होंगी।
इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। चेन्नई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे जब पावरप्ले में अर्शदीप सिंह का सामना करेंगे तो वह दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। बीच के ओवरों में सबसे मनोरंजक जंग शिवम दुबे और चाहल के बीच होने की उम्मीद है। चाहल शानदार फॉर्म में हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई का मध्य क्रम उनकी चुनौती से कैसे पार पाता है। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई है। इन दोनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर होगी।
श्रेयस के रूप में पंजाब को एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो अच्छी तरह से सूत्रधार की भूमिका निभाता है। चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद को उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। धौनी 43 साल का होने के बावजूद मैच का सकारात्मक अंत करने में सक्षम हैं। हालांकि विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। गेंदबाजी में जड़ेजा, अश्विन और पथिराना के संघर्ष से भी चेन्नई को मदद नहीं मिली है। पंजाब के पास यानसेन के रूप में बहुत अच्छा ऑलराउंडर है, जबकि गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व अर्शदीप और चाहल करेंगे।
----------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
----------------------
नंबर गेम
-6 साल से चेन्नई की टीम पंजाब को अपने घर में हरा नहीं पाई है। पिछली बार उसने 2019 में 22 रन से हराया था
-18 रन से पराजित किया था पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस सत्र में खेले गए अपने पिछले मुकाबले में
------------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 31
चेन्नई जीता : 16
पंजाब जीता : 15
----------------
ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे जडेजा
बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दो और विकेट चटकाते ही चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। जडेजा अब तक 181 मैचों में 7.59 की इकोनॉमी और 28.16 की औसत से 139 विकेट चटका चुके हैं। वह दो विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो (140 विकेट, 116 मैच) को पीछे छोड़ देंगे। वहीं अश्विन (95 विकेट) चेन्नई की ओर से सौ विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बनने से पांच विकेट दूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।