Comedian Samay Raina Appears Before Maharashtra Cyber Cell Over Controversial Remarks यूट्यूब शो विवाद: पांच घंटे तक कॉमेडियन समय रैना से पूछे गए सवाल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsComedian Samay Raina Appears Before Maharashtra Cyber Cell Over Controversial Remarks

यूट्यूब शो विवाद: पांच घंटे तक कॉमेडियन समय रैना से पूछे गए सवाल

- महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश हुए रैना मुंबई, एजेंसी। 'इंडियाज गॉट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूब शो विवाद: पांच घंटे तक कॉमेडियन समय रैना से पूछे गए सवाल

- महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश हुए रैना मुंबई, एजेंसी।

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में हुए विवाद को लेकर सोमवार को कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए। आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में सेल ने तलब किया था। एक अधिकारी ने बताया कि पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में रैना को समन जारी किया था।

जांच अधिकारी के मुताबिक, कॉमेडियन 24 मार्च को दोपहर में कार्यालय पहुंचे और करीब पांच घंटे से अधिक समय तक एजेंसी के समक्ष रहे। इसके बाद शाम 6.45 बजे बयान दर्ज कराने के बाद चले गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल के दफ्तर में प्रवेश करते देखा जा सकता है।

तीन बार भेजा था समन

दरअसल, समय रैना पिछले काफी समय से पूछताछ में शामिल नहीं हो पा रहे थे। एजेंसी से तीन बार समन भेजा जा चुका था और 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कॉमेडियन नहीं पहुंच सके। अब विदेश से लौटे रैना म्हापे स्थित जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में एजेंसी ने रणवीर अलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य के बयान दर्ज किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।