Delhi Chief Minister Rekha Gupta Holds Emergency Meeting to Enhance Healthcare Services आपदा प्रबंधन की स्थिति के लिए तैयार रहे अस्पताल : रेखा गुप्ता , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Chief Minister Rekha Gupta Holds Emergency Meeting to Enhance Healthcare Services

आपदा प्रबंधन की स्थिति के लिए तैयार रहे अस्पताल : रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चिकित्सा अधीक्षकों के साथ की बैठक कर तैयारियों का जाएगा लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन की स्थिति के लिए तैयार रहे अस्पताल : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मौजूदा हालात को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्हें बैठक में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में उत्पन्न विपरीत स्थिति को देखते हुए राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल प्रभाव से आपातकालीन वार्ड भी स्थापित किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा हालात, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, आवश्यकताओं और चुनौतियों को लेकर समीक्षा की। रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा संकल्प है कि राजधानी में हर नागरिक को सुलभ, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की कमी पर चिंता जताते तत्काल जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि अस्पतालों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सीएम ने केंद्र सरकार की तीन प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं, आयुष्मान भारत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना योजना और समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आरोग्य मंदिर योजना प्रभावी प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।