श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ेगी
दिल्ली सरकार ने मुद्रा स्फीति को देखते हुए एक अप्रैल से महंगाई भत्ता में 390 रुपये की बढ़ोतरी की

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में काम करने वाले श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने अकुशल और कुशल सभी श्रेणियों में मंहगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। इससे उनके न्यूनतम मजदूरी में प्रतिमाह 400 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली में यह आदेश बीते एक अप्रैल से लागू होगा। इससे लाखों श्रमिकों को लाभ मिलेगा। श्रम विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार सभी गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की अधिसूचित दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके तहत मंहगाई भत्ते की किस्त को वर्तमा न्यूनतम मजदूरी के साथ समायोजित किया गया है। विभाग ने कहा कि अगर दिल्ली में कोई भी श्रमिकों को तय न्यूनतम वेतन से कम दे रहा है तो वह इसकी शिकायत जिला श्रम कार्यालयों में करा सकता है।
श्रमिक श्रेणी वर्तमान वेतन बढ़ा वेतन
अकुशल 18,066 18,456
अर्धकुशल 19,929 20,371
कुशल 21,917 22,411
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।