तुर्किए कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय आज तुर्किये की एविएशन कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका बीसीएएस द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ है, जो तुर्किये...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय आज तुर्किये की एविएशन कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य फर्म की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह याचिकाएं नागरिक सुरक्षा उड्डयन ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के हित में सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ हैं। तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद फर्मों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को दायर की गई याचिकाओं को न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष आज के लिए सूचीबद्ध किया गया है। भारत भर में एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए तर्क दिया था कि इस कदम से हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी और निवेशकों का विश्वास खतरे में पड़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।