Delhi Launches PNG Supply to 111 Villages Enhancing Clean Energy Access दिल्ली में 111 गांवों में शुरू हुई पीएनजी की आपूर्ति, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Launches PNG Supply to 111 Villages Enhancing Clean Energy Access

दिल्ली में 111 गांवों में शुरू हुई पीएनजी की आपूर्ति

- उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया, 10 उपभोक्ताओं को प्रतीकात्मक कनेक्शन भी जारी किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 111 गांवों में शुरू हुई पीएनजी की आपूर्ति

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके बाद कुल 241 गांव अब पीएनजी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री, सांसद व स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यह केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि स्वच्छ और उज्जवल भविष्य की नींव है। यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती ऊर्जा से जोड़ती है, बल्कि इसे दिल्ली को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ राजधानी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जाना चाहिए।

यह कार्य ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान की भावना को मूर्त रूप देता है, जिसका उद्देश्य गांवों को शहरी स्तर की बुनियादी सुविधाओं से युक्त करना है। उन्होंने आईजीएल की टीम को दिल्ली सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। यह एक नए युग का शुभारंभ : सीएम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे विश्वास की लौ बताते हुए कहा कि यह केवल एक सुविधा का उद्घाटन नहीं है, बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है। यह कदम दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 72 हजार से अधिक परिवारों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निरंतर घरेलू गैस आपूर्ति देगा। अब ग्रामीण परिवारों को सिलेंडर भरवाने की प्रतीक्षा, उठाने ढोने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। यह योजना का दूसरा चरण बताते चले कि आईजीएल की इस योजना के दूसरे चरण में 111 गांवों को पीएनजी से जोड़ा गया है, जबकि पहले चरण में 130 गांव इसके तहत कवर किए जा चुके है। इस वर्ष के अंत तक 116 और गांवों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में दिल्ली के अंदर 13 हजार किलोमीटर से अधिक गैस पाइपलाइन बिछाई जा चुकी हैं। आईजीएल के प्रबंध निदेशक कमल किशोर छाटीवाल ने कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा को लेकर एक नई दृष्टि प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “जहां एक ओर इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर वैश्विक ध्यान केंद्रित है, वहीं यह स्वीकारना आवश्यक है कि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) अब भी पारंपरिक ईंधनों के लिए सबसे स्वच्छ, किफायती और तुरंत उपलब्ध विकल्पों में से एक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।