रकाबगंज साहिब के प्रमुख ग्रंथी निलंबित
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी दिलबाग सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अकाली दल बादल के नेता हरविंदर सिंह सरना को मंच देने के कारण...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी दिलबाग सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अकाली दल बादल के नेता हरविंदर सिंह सरना को मंच देने के कारण तुरंत प्रभाव में लाई गई। सरना को श्री अकाल तख्त साहिब ने दो दिसंबर को ‘तनखैय्या (धार्मिक सजा प्राप्त) घोषित किया था और सिख समुदाय को उनके साथ किसी भी सामाजिक या धार्मिक संबंध न रखने का निर्देश दिया गया था। कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सिख कौम के लिए सर्वोच्च है और इसके आदेशों का पालन हर सिख का कर्तव्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।