Delhi University Begins Admissions Process with Tie-Breaker Rule for Common Seat Allocation दाखिला की दौड़: सीयूईटी में समान अंक होने पर 12 के अंक हो जाएंगे महत्वपूर्ण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Begins Admissions Process with Tie-Breaker Rule for Common Seat Allocation

दाखिला की दौड़: सीयूईटी में समान अंक होने पर 12 के अंक हो जाएंगे महत्वपूर्ण

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिला के लिए तैयारियां शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
दाखिला की दौड़: सीयूईटी में समान अंक होने पर 12 के अंक हो जाएंगे महत्वपूर्ण

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिला के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा परिणाम आने के बाद डीयू अपने यहां कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम खोलेगा। डीयू ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट किया है कि यदि दो छात्रों के एक विषय में समान अंक होंगे तो उनके लिए टाई ब्रेकर नियम लगाया जाएगा। भले ही दाखिला सीयूईटी के आधार पर होगा लेकिन यहां 12वीं का अंक ही दाखिला का आधार होगा। डीयू ने इस बाबत अपने वेबिनार में भी जानकारी दी हे।

डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि प्राय: यह देखा गया है कि प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों के अंक समान हो जाते हैं। एक विषय में दाखिला के लिए कई बार छात्रों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे टाई ब्रेकर के जरिए दाखिला का प्रावधान किया गया है।

यह है टाई ब्रेकर नियम

अगर दो या अधिक छात्रों के अंक बराबर होते हैं और सीटें सीमित होती हैं तो इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत अगर दो छात्रों के अंक समान हैं तो उनके 12वीं के अंक देखे जाते हैं और उसको प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अगर अकादमिक अंक भी समान हैं तो उम्र के आधार पर चयन किया जा सकता है। जिनकी उम्र अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। वर्तमान नियम के अनुसार कक्षा 12 के सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों में कुल प्राप्तांकों का उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। कक्षा 12 के सर्वश्रेष्ठ 4 विषयों में कुल प्राप्तांकों का उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।