खेल : आईएलटी-20 का चौथा सत्र दो दिसंबर से
डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग (आईएलटी-20) का चौथा सत्र 2 दिसंबर से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट 4 जनवरी 2026 तक चलेगा। पिछले सत्र में दुबई कैपिटल्स ने खिताब जीता था। इस बार यह लीग यूएई के राष्ट्रीय दिवस पर...

दुबई, एजेंसी। डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग (आईएलटी-20) का चौथा सत्र दो दिसंबर से शुरू होगा। आयोजकों ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह लीग चार जनवरी 2026 तक चलेगी। आमतौर पर यह टूर्नामेंट जनवरी फरवरी में खेला जाता है लेकिन अगले साल फरवरी मार्च में पुरुष टी-20 विश्व कप होना है। पिछले सत्र में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को हराकर खिताब जीता था। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और आईएलटी-20 के चेयरमैन खालिद अल जरूनी ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी-20 का चौथा सत्र यूएई के राष्ट्रीय दिवस ईद अल एतिहाद से शुरू होगा।
पिछले सत्र में सैम कुरेन, शाइ होप, फजलहक फारूकी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायन, डेविड वॉर्नर और राशिद खान समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।