ED Arrests Bangladeshi for Preparing Illegal Indian Documents in Kolkata ईडी ने अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Arrests Bangladeshi for Preparing Illegal Indian Documents in Kolkata

ईडी ने अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 13 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
ईडी ने अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध भारतीय दस्तावेज तैयार करने वाले बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 13 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उसने कोलकाता में एक बांग्लादेशी नागरिक को अपने देश के नागरिकों के लिए अवैध भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड तैयार करने में भूमिका के लिए धनशोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में सात परिसरों में तलाशी के बाद मंगलवार को आजाद मलिक उर्फ ​​अहमद हुसैन आजाद को हिरासत में लिया गया। ईडी ने बयान में कहा कि कोलकाता में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने मलिक को 13 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। धन शोधन का मामला मलिक के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। उसके खिलाफ 1946 के विदेशी अधिनियम के तहत वैध दस्तावेजों के बिना भारत में रहने और धन के बदले अवैध प्रवासियों के लिए धोखाधड़ी के माध्यम से भारतीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनाने में संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।