पुराने संसद परिसर समेत कई इमारतों के फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का नहीं हुआ नवीनीकरण
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के पुराने संसद परिसर समेत कई प्रमुख सरकारी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के पुराने संसद परिसर समेत कई प्रमुख सरकारी इमारतों के फायर सेफ्टी सार्टिफिकेट का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। दरअसल दिल्ली अग्निशन सेवा के मुताबिक इन इमारतों का निरीक्षण करने पर सुरक्षा से जुड़ी कई कमियां देखने को मिलीं हैं। जिन सरकारी इमारतों के फायर सेफ्टी सार्टिफिकेट का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनमें पुराने संसद परिसर के अलावा आरबीआई भवन के अलावा प्रगति मैदान में भारत मंडपम का कुछ हिस्सा भी शामिल है।
क्या कमियां हैं इन इमारतों में
प्रगति मैदान के भारत मंडपम (हॉल ए2 से ए5) के निरीक्षण में अधिकारियों ने नॉन-ऑपरेशनल स्मोक कर्टेन्स, टूटे हुए फायर चेक दरवाजे और बेसमेंट में अप्रभावी वाटर कर्टन की समस्या पाई। पहले से नोटिस दिए जाने के बावजूद ये काम पूरे नहीं किए जा सके थे। वहीं पुराने संसद भवन (संविधान सदन), लाइब्रेरी भवन, संसद और इसके विस्तार में भी सेफ्टी मानक पूरे नहीं थे। यहां अवरुद्ध सीढ़ियां, नॉन-फंक्शनल स्मोक मैनेजमेंट सिस्टम और अपर्याप्त हाइड्रेंट की व्यवस्था थी। वहीं बेसमेंट में अस्थायी कार्यालय और अग्निरोधी उपचार के बिना लकड़ी के पैनलिंग को भी सुरक्षा खतरों के रूप में चिह्नित किया गया था। अधिकारियों को इन कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।
आरबीआई भवन में भी लापरवाही
वहीं राजधानी के संसद मार्ग पर स्थित आरबीआई भवन के निरीक्षण में भी एयर हैंडलिंग यूनिट्स (एएचयू) में स्मोक डिटेक्टर का अभाव था, जबकि बेसमेंट में स्मोक मैनेजमेंट सिस्टम की कमी पाई गई। फायर विभाग ने इन कमियों को दूर किए बिना नवीनीकरण करने से मना किया। और जल्द से जल्द इन कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं सभी इमारतों से जुड़ी एजेंसियों को जल्द अनुपालन रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। दस्तावेज डीएफएस वेबसाइट पर अपलोड हैं। इन भवनों में फायर तैयारी को लेकर चिंता बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।