Gold Prices Drop to 99 250 Amid Global Market Weakness सोना 1,500 रुपये टूटा, चांदी में 740 रुपये का नुकसान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Drop to 99 250 Amid Global Market Weakness

सोना 1,500 रुपये टूटा, चांदी में 740 रुपये का नुकसान

नई दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपये घटकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 740 रुपये घटकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
सोना 1,500 रुपये टूटा, चांदी में 740 रुपये का नुकसान

नई दिल्ली, एजेंसी। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपये घटकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता सोने की कीमत बुधवार को 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी की कीमत बुधवार के बंद भाव 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम से 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चार दिन से जारी तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 1,550 रुपये घटकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

जानकारों ने कहा, कई वैश्विक और घरेलू उत्प्रेरकों के एक साथ काम करने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गुरुवार को ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में भारी गिरावट आई। यह उनके द्वारा किए गए वादों में से पहला सौदा था, जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से उपजे लगातार भू-राजनीतिक जोखिम सर्राफा कीमतों के लिए अनुकूल स्थिति बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।