Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGovernment s Commitment to Prevent Terrorism After Pahalgam Attack Says Manohar Lal Khattar
पहलगाम जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार काम कर रही : खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि ऐसी घटनाएँ फिर न हों। उन्होंने करनाल में एक नौसेना अधिकारी के परिजनों से मुलाकात के दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:28 PM

जयपुर, एजेंसी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि पहलगाम जैसी घटना दोबारा न हो, सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
खट्टर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने घटना के बाद कई कदम उठाए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि पहलगाम जैसी घटना दोबारा न हो।
इससे पहले करनाल में भी नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने दोहराया कि सरकार मामले में उचित जवाब देने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरे विश्व से सहयोग मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।