Gujarat Titans Set 209 Runs Against Rajasthan Royals Gill and Butler Shine खेल : क्रिकेट - राजस्थान के खिलाफ गिल, बटलर के अर्धशतक, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat Titans Set 209 Runs Against Rajasthan Royals Gill and Butler Shine

खेल : क्रिकेट - राजस्थान के खिलाफ गिल, बटलर के अर्धशतक

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में चार विकेट पर 209 रन बनाए। कप्तान शुभमान गिल ने 50 गेंदों में 84 रन और जोस बटलर ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - राजस्थान के खिलाफ गिल, बटलर के अर्धशतक

रॉयल्स के खिलाफ गुजरात ने बनाए चार विकेट पर 209 रन, शुभमान ने जड़ा सत्र का चौथा पचासा राजस्थान के खिलाफ गिल, बटलर के अर्धशतक

93 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए गिल और साइ ने सिर्फ 62 गेंदों पर की

24 रन सर्वाधिक 15वें ओवर में हसरंगा पर बने, तीन छक्के और एक चौका लगा

जयपुर, एजेंसी। कप्तान शुभमान गिल ने 50 गेंद में 84 रन की पारी खेली जबकि जोस बटलर ने तूफानी नाबाद अर्धशतक (50) ठोक दिया। इनकी मदद से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सोमवार को चार विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

तेज अर्धशतकीय साझेदारी : गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से इस सत्र का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने साइ सुदर्शन (30 गेंद में 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 62 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी की।

इसके बाद जोस बटलर ने 26 गेंद में 50 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे।

जोस की दर्शनीय पारी : बटलर ने मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट खेले और रॉयल्स की औसत गेंदबाजी की कलई खोल दी। पिछले साल मेगा नीलामी में कई गलत फैसले लेने वाली रॉयल्स के पास कोई मैच जिताने वाला गेंदबाज नजर नहीं आया।

गिल ने लेग साइड पर कई दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने युधवीर सिंह को शानदार फ्लिक पर छक्का जड़ने के अलावा स्क्वॉयर लेग और मिड ऑन के ऊपर से गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।

हसरंगा पर बरसे : सुदर्शन के आउट होने के बाद बटलर ने वानिंदु हसरंगा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर 24 रन निकाले। राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक आज तक समझ नहीं पाए हैं कि उनकी टीम ने बटलर जैसे शानदार बल्लेबाज को टीम में बरकरार क्यों नहीं रखा और नीलामी से पहले रिलीज क्यों कर दिया था।

इस ओवर के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की समझ में नहीं आया कि किस गेंदबाज पर भरोसा करें। श्रीलंका के दोनों स्पिनर हसरंगा और महीष तीक्ष्णा कोई कमाल नहीं कर सके जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया।

तीक्ष्णा और हसरंगा ने मिलकर आठ ओवरों में 74 रन दे डाले। गिल अपने पांचवें आईपीएल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तीक्ष्णा ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद बटलर ने वॉशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया के साथ गुजरात का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

साइ चौके लगाने में शीर्ष पर

साइ सुदर्शन ने अपनी 30 गेंद पर 39 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही वह सत्र में सर्वाधिक 46 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नौ मैचों में इसके अलावा वह 16 छक्के भी लगा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।