जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री 19 को दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत होगा, जो नई दिल्ली को सीधे कश्मीर से जोड़ेगा।...

- कटरा से संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे - चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
रियासी , एजेंसी।
चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचा चेनाब रेल ब्रिज पर भारत इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत रेल यातायात को फिर से शुरू करेंगे। इस परियोजना से आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन मुश्किल परिस्थितियों में बने रेलवे ट्रैक से होकर गुजरेगी। प्रधानमंत्री कटरा से संगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो नई दिल्ली को कटरा के माध्यम से सीधे कश्मीर से जोड़ेगा।
प्रतिष्ठित चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है। इस परियोजना में टनल और पुल भी हैं, जिसमें 36 सुरंगे बनाई गई हैं। इस सेक्शन में कई पुल भी बने हैं, जिनमें चिनाब नदी पर बना रेल पुल और देश का पहला केबल ब्रिज भी शामिल है। इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना चिनाब पुल, चिनाब नदी के ऊपर सलाल बांध के पास स्थित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।