India Strikes Back at Pakistan Precision Attacks on Military Infrastructure ऑपरेशन सिंदूर : पाक के कमांड और कंट्रोल सिस्टम ध्वस्त : सरकार , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Strikes Back at Pakistan Precision Attacks on Military Infrastructure

ऑपरेशन सिंदूर : पाक के कमांड और कंट्रोल सिस्टम ध्वस्त : सरकार

भारत ने पाकिस्तान के उकसावे के जवाब में उसके सैन्य ढांचों पर सटीक हमले किए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कमांड और कंट्रोल सिस्टम, रडार स्टेशनों और गोला-बारूद भंडारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर : पाक के कमांड और कंट्रोल सिस्टम ध्वस्त : सरकार

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान द्वारा शनिवार तड़के किए गए उकसावेपूर्ण हमले के बाद भारत ने दुश्मन के महत्वपूर्ण सैन्य ढांचों पर सटीक हमले कर उसकी सैन्य क्षमता को गहरी चोट पहुंचाई है। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कमांड और कंट्रोल सिस्टम, रडार स्टेशनों और गोला-बारूद भंडारों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया है। कमांड सेंटर और तकनीकी ढांचों पर सटीक वार : भारतीय वायुसेना की प्रवक्ता विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहम यार खान, सुक्कुर और चुनिया स्थित सैन्य अड्डों पर एयर लॉन्च प्रिसिजन वेपन से हमले किए।

उन्होंने बताया, पाकिस्तान के पसूर रडार स्टेशन और सियालकोट एविएशन बेस जैसी रणनीतिक रूप से अहम साइट्स को भी सटीक निशाना बनाकर निष्क्रिय किया गया है। सभी हमले सैन्य ठिकानों तक सीमित रखे गए ताकि किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। भारत की कार्रवाई संतुलित लेकिन निर्णायक संयुक्त प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देना हमारी संप्रभु जिम्मेदारी है। हमने केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है और कोई नागरिक ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने पाकिस्तान के उस आरोप को सिरे से खारिज किया जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है। यह निराधार और दुर्भावनापूर्ण है। हमने इन आरोपों को खारिज करने के लिए समयांकित सैटेलाइट चित्र भी साझा किए हैं। पाकिस्तान ने अस्पतालों और स्कूलों को बनाया निशाना भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की कार्रवाई को ‘अमानवीय और गैर-पेशेवर करार देते हुए कहा कि उसने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 1:40 बजे पंजाब स्थित एयरबेस पर हाई-स्पीड मिसाइलें दागीं। इसके अलावा श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में स्कूलों और अस्पतालों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। कर्नल कुरैशी के अनुसार, "इन हमलों में कुछ सैन्य ढांचों को क्षति पहुंची है और कुछ जवान घायल हुए हैं, लेकिन भारत ने पूरी तैयारी के साथ जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कमांड संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। भारत पूरी तरह सतर्क कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 26 से अधिक बार हवाई घुसपैठ का प्रयास किया। "पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लूटेरिंग एम्मुनिशन और लॉन्ग रेंज मिसाइलों का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है। लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना की सतर्कता के कारण ये प्रयास विफल रहे," उन्होंने जोड़ा। भारत का संदेश स्पष्ट: संयम के साथ सख्ती भी भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन राष्ट्र की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने संदेश दिया है कि यदि उस पर हमला हुआ, तो जवाब निर्णायक और सीमित समय में होगा। पाक के ये दावे झूठे -सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का उनका दावा पूरी तरह झूठा है। -सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस, आदमपुर में एस-400 बेस को तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा है। -महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम पर हमला करने और उन्हें तबाह करने के दावे झूठ है। अफगानी जानते हैं पाक की असलियत एक और दावा कर रहे हैं कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को हिट किया है। यह निराधार आरोप है। मैं बताना चाहूंगा कि अफगानियों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि कौन सा देश हैं जिसने कई मौकों पर पिछले डेढ साल में सिविलियन पॉपुलेशन को निशाना बनाया है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि पाकिस्तान के झूठों से भ्रमित ना हों। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है, खासतौर से जम्मू-कश्मीर में, वो धार्मिक वैमनस्यता पैदा करने की भी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान का फोकस सिविलियन टारगेट और पॉपुलेशन है। - विक्रम मिस्री, विदेश सचिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।