मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सिंधिया करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कार्यक्रम 3 से 6 मार्च तक बार्सिलोना में होगा। सिंधिया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेन के बार्सिलोना में तीन से छह मार्च तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह विश्व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम में सिंधिया महत्वपूर्ण सत्रों को संबोधित करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया एमडब्ल्यूसी में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन समारोह का अनावरण और भारत पवेलियन का शुभारंभ करेंगे। इस पवेलियन में भारतीय संचार उपकरण के क्षेत्र में काम करने वाले 38 उद्यमी हिस्सा लेंगे और दुनिया को अपने उत्पाद के बारे में जानकारी देंगे। संचार मंत्री अपनी यात्रा के दौरान 5-जी, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), 6-जी, क्वांटम और अगली पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक विकास का पता लगाने के लिए वैश्विक उद्योग प्रमुखों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ जुड़ेंगे।
सिंधिया ने शनिवार को कहा कि भारत तेजी से एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसे में नवाचार में तेजी लाने के लिए इस आयोजन में भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह वैश्विक विशेषज्ञों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करने को लेकर उत्सुक हैं। साथ ही इस आयोजन में मोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।