Indian Army Provides High-Speed Mobile Connectivity to Soldiers in Remote Areas गलवान, सियाचिन सहित अन्य दुर्गम इलाकों में सैनिक मोबाइल से कर सकेंगे बात, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army Provides High-Speed Mobile Connectivity to Soldiers in Remote Areas

गलवान, सियाचिन सहित अन्य दुर्गम इलाकों में सैनिक मोबाइल से कर सकेंगे बात

श्रीनगर, एजेंसी। भारतीय सेना ने गलवान और सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को 4जी और 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान की है। यह सुविधा सैनिकों के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
गलवान, सियाचिन सहित अन्य दुर्गम इलाकों में सैनिक मोबाइल से कर सकेंगे बात

श्रीनगर, एजेंसी। गलवान और सियाचिन ग्लेशियर सहित अन्य दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिक अब अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं। सेना ने इन जगहों पर हाई-स्पीड मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि पहली बार दुनिया के सबसे दुर्गम इलाकों, डीबीओ, गलवान, डेमचोक, चुमार, बटालिक, द्रास और सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों को अब 4जी और 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिली है। अधिकारियों ने कहा कि सर्दी के दिनों में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात जवानों के लिए यह सुविधा मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेना के बुनियादी ढांचे पर कई मोबाइल टावर लगाए गए हैं, जिनमें अकेले लद्दाख और कारगिल जिलों में चार प्रमुख टावर शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।