वित्त मंत्री अमेरिकी, पेरू यात्रा के दौरान कई बैठकों में हिस्सा लेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 दिवसीय अमेरिकी और पेरू यात्रा के दौरान जी20 बैठकों में भाग लेंगी। वह सैन फ्रांसिस्को में शीर्ष आईटी फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और निवेशकों के साथ...

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 दिवसीय अमेरिकी और पेरू यात्रा के दौरान जी20 बैठकों में भाग लेंगी और अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों के अलावा आईएमएफ-विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग में भी शामिल होंगी। वित्त मंत्री सैन फ्रांसिस्को स्थित शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के अलावा निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक के दौरान प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के शीर्ष सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगी। वह 20 अप्रैल को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हूवर इंस्टीट्यूशन में मुख्य भाषण देने के लिए सैन फ्रांसिस्को पहुंचेंगी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीतारमण सैन फ्रांसिस्को में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी और वहां बसे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।