खेल : भारतीय महिला टीम पांच साल बाद प्लेऑफ में
भारतीय महिला टेनिस टीम ने बिली जीन किंग कप के प्लेऑफ में जगह बना ली है। श्रीवल्ली भामिदीपती ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने...

बिली जीन किंग कप पुणे, एजेंसी। भारतीय महिला टेनिस टीम ने पांच साल में पहली जबकि कुल दूसरी बार बिली जीन किंग कप के प्लेऑफ में जगह बना ली। श्रीवल्ली भामिदीपती ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गवाकर टीम को यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत ने एशिया-ओशिनिया ग्रुप 1 के अपने अंतिम मुकाबले में शनिवार देर रात कोरिया गणराज्य को 2-1 से पराजित किया। इससे टीम न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले भारतीय टीम 2020 में प्लेऑफ में पहुंची थी। श्रीवल्ली ने सोह्युन पार्क को 5-7, 6-3, 7-6 हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। यह उनकी लगातार पांचवीं जीत रही। सहजा यमलापल्ली को हालांकि डेयोन बैक से 3-6, 4-6 हार मिली। निर्णायक मुकाबले में अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की जोड़ी ने सोह्युन पार्क और डेबिन किम 6-4, 6-3 से हराकर भारत को जीत दिला दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।