Jammu-Kashmir CM Omar Abdullah s Indigo Flight Diverted to Jaipur Delayed Arrival at Delhi Airport डीपी 1 :::अपडेट :: दिल्ली आ रहा विमान जयपुर हुआ डायवर्ट, उमर अब्दुल्ला भड़के, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu-Kashmir CM Omar Abdullah s Indigo Flight Diverted to Jaipur Delayed Arrival at Delhi Airport

डीपी 1 :::अपडेट :: दिल्ली आ रहा विमान जयपुर हुआ डायवर्ट, उमर अब्दुल्ला भड़के

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का इंडिगो विमान शनिवार रात को दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। विमान को रात 10 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन वह तड़के 3 बजे पहुंचा। एयरपोर्ट ने खेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
डीपी 1 :::अपडेट :: दिल्ली आ रहा विमान जयपुर हुआ डायवर्ट, उमर अब्दुल्ला भड़के

नोट :::: पहले यह खबर एजेंसी से जारी हुई थी, अब इसमें और तथ्य जोड़े गए हैं। - विमान को जम्मू से दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 10 बजे पहुंचना था

- तड़के तीन बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा

- सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली आ रहा इंडिगो विमान शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भड़क गए।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दिल्ली एयरपोर्ट के प्रति नाराजगी जाहिर की। दरअसल, विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 10 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रविवार तड़के तीन बजे पहुंचा। उन्होंने लिखा कि जम्मू से दिल्ली पहुंचाने की जगह विमान यात्रियों को जयपुर ले गया और कई घंटे वहां रखने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। वह तड़के 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं। बता दें, जम्मू से दिल्ली के बीच उड़ान दूरी डेढ़ घंटे की है। इस पूरी घटना पर दिल्ली एयरपोर्ट ने खेद जताया है।

जम्मू से आधे घंटे देरी से विमान ने भरी उड़ान

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला सहित 155 यात्री शनिवार रात इंडिगो के विमान संख्या 6ई-5642 में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इस विमान ने रात 8.30 बजे की जगह रात 9 बजे जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। सामान्य दिनों में यह विमान रात 9.50 बजे दिल्ली पहुंचता है। लेकिन शनिवार रात विमान को दिल्ली की जगह जयपुर ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि विमान में ईंधन कम होने के चलते उसे जयपुर ले जाया गया ताकि वहां से ईंधन भरने के बाद वह दिल्ली के लिए उड़ान भर सके। वहीं जयपुर पहुंचने के कुछ समय बाद ही एक पायलट के उड़ान भरने का समय खत्म हो गया। इसके चलते विमान कंपनी को दूसरे पायलट का बंदोबस्त करना पड़ा और इसमें समय लगा।

एक्स पर यह पोस्ट लिखा

अब्दुल्ला ने शनिवार देर रात 1:08 बजे एक्स पोस्ट में लिखा, दिल्ली हवाई अड्डे की व्यवस्था बहुत खराब है। जम्मू से निकलने के बाद 3 घंटे हवा में रहने के बाद जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यहां रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे। इस दौरान उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई तस्वीर भी साझा की। इसके बाद एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो बता दूं कि देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा।

कोट्::::

दिल्ली एयरपोर्ट पर विभिन्न एजेंसियों की सहमति से रनवे पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में हवा की दिशा बदलने के चलते भी विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसकी जानकारी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों को दी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई बार विमान को डाइवर्ट करना पड़ता है। उनको हुई परेशानी को लेकर खेद है।

- दिल्ली एयरपोर्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।