Jammu Soldier Dies in Suspected Suicide Weapons Recovered in Samba अपडेट::हेडिंग::संदिग्ध हालात में गोली लगने से जवान की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu Soldier Dies in Suspected Suicide Weapons Recovered in Samba

अपडेट::हेडिंग::संदिग्ध हालात में गोली लगने से जवान की मौत

नोट : पहले...जम्मू में सैन्य शिविर पर संदिग्ध आतंकी हमले में जवान जख्मी...हेडिंग से जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट::हेडिंग::संदिग्ध हालात में गोली लगने से जवान की मौत

जम्मू, एजेंसी। जम्मू में सोमवार को एक सैन्य शिविर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। घटना के बाद एहतियातन इलाके में अलर्ट जारी किया गया। हालांकि, सेना ने बाद में स्पष्ट किया कि यह आतंकी हमला नहीं था, जबकि सूत्रों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जवान ने आत्महत्या की है।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया, सुबह करीब 10:50 बजे जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर की एक चौकी पर दो राउंड गोलीबारी हुई। इसमें पंजाब के रहने वाले नायक कुलदीप सिंह के सिर पर गोली लग गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने कहा, सेना की शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, घटना की शुरुआत में इसे संदिग्ध आतंकवादी हमला माना गया और तलाशी अभियान चलाया गया। घंटों तक चले तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था। इस घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। वहीं घटना में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

सांबा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के सीमावर्ती इलाके में एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए, जिनमें तीन पिस्टल भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया, रात के समय ड्रोन से सामग्री गिराए जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रामगढ़ सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।