Kagiso Rabada Temporarily Suspended for Doping WTC Final Participation in Doubt खेल : रबाडा अस्थाई तौर पर निलंबित, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पर संदेह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKagiso Rabada Temporarily Suspended for Doping WTC Final Participation in Doubt

खेल : रबाडा अस्थाई तौर पर निलंबित, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पर संदेह

डोपिंग रबाडा अस्थाई तौर पर निलंबित, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पर संदेह जोहानिसबर्ग, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रबाडा अस्थाई तौर पर निलंबित, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पर संदेह

डोपिंग रबाडा अस्थाई तौर पर निलंबित, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पर संदेह जोहानिसबर्ग, एजेंसी। दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल कैगिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह ‘मौज-मस्ती के लिए नशे में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। इस घटनाक्रम ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में रबाडा की संभावित भागीदारी को भी संदेह के घेरे में ला दिया है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमों के अनुसार उनकी सजा की अवधि तीन महीने से लेकर चार साल तक हो सकती है।

पिछले महीने लौट गए : इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था। इस महीने के आखिर में 30 साल के होने वाले रबाडा को गुजरात टाइटंस ने नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में लिया था। उन्होंने संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन के माध्यम से जारी बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा, मैं निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौटा। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है। मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में जल्द वापसी करना चाहता हूं। घरेलू लीग में जांच : सूत्रों से पता चला है कि रबाडा की जनवरी-फरवरी में एसए20 लीग के दौरान जांच की गई थी। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। वह उस लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हैं। कोकीन, हेरोइन, एमडीएमए और कैनबिस जैसे पदार्थ ‘दुरुपयोग के पदार्थों की श्रेणी में आते हैं। वाडा मानता है कि ऐसे पदार्थ अगर खेल प्रदर्शन से जुड़े नहीं हैं तो उसे प्रतियोगिताओं से बाहर का इस्तेमाल माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।