खेल : क्रिकेट - विलियम्सन दो साल के लिए मिडिलसेक्स से जुड़े
विलियम्सन दो साल के लिए मिडिलसेक्स से जुड़े लंदनÜ। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन

विलियम्सन दो साल के लिए मिडिलसेक्स से जुड़े लंदनÜ। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने टी-20 ब्लास्ट और काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ दो साल का अनुबंध किया है। वह इस साल द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की कप्तानी भी करेंगे। वह इससे पहले ग्लूसेस्टरशर (2011-2012) और यॉर्कशर (2013-2018) के लिए खेल चुके हैं। वह सत्र के दूसरे भाग में मिडिलसेक्स के 14 टी-20 ब्लास्ट ग्रुप मुकाबलों में से कम से कम 10 और कम से कम पांच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों में विलियम्सन ने 47 शतक सहित 18,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 54.88, वनडे में 49.65 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.44 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।