कामरा विवाद :: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है : जया बच्चन
कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर बोलने पर प्रतिबंध है, तो स्थिति खराब है। शिवसेना सांसद प्रियंका...

नोट : इस खबर को,,,,,शिंदे पर कॉमेडियन कामरा के कमेंट से बवाल,,,,,,के साथ लगाएं ---------------------------------------
नई दिल्ली, एजेंसी।
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में समाजवादी पार्टी (एसपी) की सांसद जया बच्चन ने प्रतिक्रिया व्यक्त दी। उन्होंने कामरा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बचाव करने और तोड़फोड़ करने वालों की आलोचना की। सांसद ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाई गई सीमाओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, अगर बोलने पर प्रतिबंध है, तो आपका क्या होगा? आप वैसे भी खराब स्थिति में हैं। आपको केवल इसी पर बोलने के लिए कहा जाएगा और कुछ नहीं। उन्होंने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है? कार्रवाई की स्वतंत्रता तभी है, जब हंगामा हो। शिंदे पर कहा कि आपने अपनी असली पार्टी छोड़ दी और सत्ता के लिए दूसरी पार्टी बना ली। क्या यह बालासाहेब का अपमान नहीं है
प्रियंका चतुर्वेदी ने असहिष्णुता का उदाहरण दिया
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस बर्बरता की निंदा की और इसे देश में बढ़ती असहिष्णुता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, नागपुर में इस तरह की आग लगाई। अब वे मुंबई में भी ऐसा कर रहे हैं। यह किस तरह की असहिष्णुता है? अगर आपको कुछ पसंद नहीं है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, लेकिन अगर ऐसा व्यवहार होता है, तो मुझे लगता है कि मुंबई के लोग देख रहे हैं कि कैसे कानून और व्यवस्था को हाथ में लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विवाद एक ऐसे मजाक पर हुआ, जिसमें सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री का नाम भी नहीं लिया गया था, बल्कि इसका संकेत दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।