Maharashtra Legislative Council BJP Proposes Breach of Privilege Against Kunal Kamra and Shiv Sena Spokesperson Sushma Andhare महाराष्ट्र : कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Legislative Council BJP Proposes Breach of Privilege Against Kunal Kamra and Shiv Sena Spokesperson Sushma Andhare

महाराष्ट्र : कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

- विधान परिषद में शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता के खिलाफ भी प्रस्ताव पेश मुंबई,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र : कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

- विधान परिषद में शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता के खिलाफ भी प्रस्ताव पेश मुंबई, एजेंसी।

भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ बुधवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।

दारकेकर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, कामरा ने एक पैरोडी गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं। उन्होंने कहा, अंधारे ने उक्त गाने का समर्थन किया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा और अंधारे दोनों ने अपनी टिप्पणियों के जरिये विधायी संस्थाओं की गरिमा का अनादर किया है।

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक रमेश बोरनारे ने अंधारे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया। पीठासीन अधिकारी संजय केलकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर नोटिस पर फैसला लेंगे। इस बीच, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष ने बुधवार को सभापति राम शिंदे के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया और कहा कि उन्हें उच्च सदन में निष्पक्ष व्यवहार का आश्वासन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।