Mumbai Indians Coach Jayawardene Refuses Major Changes Despite Poor IPL Start खेल : क्रिकेट - अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे : जयवर्धने, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Indians Coach Jayawardene Refuses Major Changes Despite Poor IPL Start

खेल : क्रिकेट - अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे : जयवर्धने

अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे : जयवर्धने आईपीएल डायरी मुंबई,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे : जयवर्धने

अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे : जयवर्धने आईपीएल डायरी

मुंबई, एजेंसी। मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक अपने पांच में से चार मैच हार चुकी है। इसके बावजूद मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव करने से इनकार कर दिया है।

सीनियरों का समर्थन : सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 12 रन की हार के बाद उन्होंने कहा है कि वह सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा, परिणाम भले ही हमारे अनुकूल नहीं रहे हैं लेकिन इसके साथ आपको यह स्वीकार करना होगा कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का समर्थन करूंगा। मैं उन सभी खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा जिन पर हमने भरोसा दिखाया है। उनके पास कौशल है लेकिन हमें थोड़ा अधिक निर्मम होने की जरूरत है।

खुद पर संदेह होगा : जयवर्धने ने कहा कि आठवें स्थान पर मौजूद मुंबई की अंतिम एकादश में नए चेहरों को लाना भी सही तरीका नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, हारना कोई अच्छी बात नहीं है। इससे आप खुद पर संदेह करना शुरू कर देते हैं और कभी-कभी एक नए चेहरे को इस तरह की स्थिति में टीम में लाना, अनुभव के बिना उस (खिलाड़ी) के लिए और भी मुश्किल पैदा कर सकता है।

मुंबई के मुख्य कोच ने कहा, जिन लोगों के पास अनुभव है, (वे) मुश्किल परिस्थितियों को संभालना और आगे चलकर मानसिक रूप से मजबूत होना जानते हैं। यह ऐसी चीज है जिस पर हम भरोसा करेंगे।

आरसीबी जानता है, जीत के लिए क्या करना है : गावस्कर

मुंबई, एजेंसी। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके सहज रवैए ने टीम के लिए सफलता की राह खोजने में मदद की है।

सत्र में अच्छा प्रदर्शन : टीम मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने चेपॉक में 17 साल में पहली जीत हासिल की और वानखेड़े स्टेडियम में छह मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया है। गावस्कर ने जियोस्टार से कहा, कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं। अब उसके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है। एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम से जुड़े अन्य लोग भी पूरा योगदान दे रहे हैं।

गावस्कर ने मेंटर दिनेश कार्तिक की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा, उसके पास कई सीनियर लोग हैं जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। दिनेश कार्तिक युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताता है। उनका मार्गदर्शन करता है।

कोहली बड़ा खतरा बने : पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली की लंबे शॉट खेलने की इच्छा ने उन्हें और भी बड़ा खतरा बना दिया है। उन्होंने कहा, पहले वह अपनी पारी में बाद में इस तरह के शॉट खेलता था लेकिन अब वह पहली गेंद से जोखिम लेना चाहता है और इससे बहुत बड़ा अंतर आ रहा है।

गावस्कर ने खराब फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा से भी शॉट चयन पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा, जब वह पावर प्ले में आउट हो जाता है, तो दुख होता है। उसके शॉट चयन में थोड़ा सुधार की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।