जम्मू-कश्मीर में तीन और आतंकियों के घर ध्वस्त किए गए
श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कार्रवाई के तहत नौ आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त किया गया है। बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में सक्रिय...

09 आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है अब तक श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के तंत्र के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीन और सक्रिय आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किया गया। इसी के साथ पहलगाम हमले के बाद से अब तक आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नौ घरों को ध्वस्त किया जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात शोपियां जिले के वंडिना में आतंकवादी अदनान शफी का घर ध्वस्त कर दिया गया, जो पिछले साल आतंकवादियों के समूह में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले में एक अन्य सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर का घर भी ढहा दिया गया। बांदीपुरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जमील अहमद शेरगोजरी का घर जमींदोज कर दिया। शेरगोजरी 2016 से सक्रिय आतंकवादी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।