Nita Ambani Highlights India s Cultural Revival and Need for Ancient Wisdom at Waves Conference ‘वेव्ज पैकेज :::: स्थिरता के साथ प्राचीन बुद्धिमत्ता का प्रयोग करें : नीता अंबानी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNita Ambani Highlights India s Cultural Revival and Need for Ancient Wisdom at Waves Conference

‘वेव्ज पैकेज :::: स्थिरता के साथ प्राचीन बुद्धिमत्ता का प्रयोग करें : नीता अंबानी

- अंबानी ने कहा, सभ्यता के उद्गम स्थल भारत का समय फिर लौटा ‘वेव्ज पैकेज :::: स्थिरता के साथ प्राचीन बुद्धिमत्ता का प्रयोग करें : नीता अंबानी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
‘वेव्ज पैकेज ::::  स्थिरता के साथ प्राचीन बुद्धिमत्ता का प्रयोग करें : नीता अंबानी

जियो स्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि भारत सभ्यता का उद्गम स्थल है जिसका एक बार फिर से समय लौट आया है। उन्होंने स्थिरता के साथ प्राचीन बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रयोग की जरूरत पर जोर दिया। ‘वेव्ज सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि हर सभ्यता अपनी कहानी सुनाती है। कुछ ताकत से सुनाते हैं वहीं भारत ने हमेशा अपनी सभ्यता की कहानी आत्मा से सुनाई है। उन्होंने कहा कि सदियों से भारत ने दुनिया को ज्ञान, सौंदर्य व आत्मा की सौगात दी है लेकिन उसके साथ ही हमारी आवाज कुछ नरम पड़ गई थी। मगर अब यह फिर से उभर रही है और भारत का समय फिर लौट रहा है।

अंबानी ने कहा कि आज एक ओर दुनिया डाटा आधारित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की ओर भाग रही है। उन्होंने ऐसे में स्थिरता को गले लगाते हुए प्राचीन बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रयोग की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में ‘आधुनिक प्रतिस्पर्धा नहीं करता बल्कि वह ‘प्राचीन के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से सह अस्तित्व में रहता है। अमेरिका में सितंबर में आयोजित किया जाएगा ‘भारत सप्ताहांत जियो स्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर (एनएमएसीसी) सितंबर महीने में न्यू यॉर्क में ‘भारत सप्ताहांत कार्यक्रम का आयोजन करेगा। आयोजन में भारतीय कलाकार व बुनकर अपनी कला का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।