बीचबचाव करने पर नर्सिंग छात्र को चाकू मारा
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी में नर्सिंग छात्र जुनैद ने दो लड़कों के झगड़े में मध्यस्थता की। इस दौरान, एक लड़के के भाई सलमान ने जुनैद पर चाकू से हमला कर दिया। 18 वर्षीय जुनैद को जीटीबी अस्पताल में...

नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में नर्सिंग छात्र को दो लड़कों के झगड़े में बीचबचाव करना भारी पड़ा। विवाद कर रहे लड़कों में से एक के भाई ने छात्र की गर्दन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय जुनैद सुंदर नगरी में रहता है। वह ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी अस्पताल से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। 10 मई की रात करीब 9:30 बजे वह टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले दो लड़के शाहबाज और फैज आपस में झगड़ा करते दिखे।
जुनैद ने उन्हें समझा ही रहा था कि तभी फैज का भाई सलमान वहां आ गया और पीड़ित के गले पर चाकू से हमला कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।