Opposition Calls for Special Parliamentary Session on Pahalgam Terror Attack Ghulam Nabi Azad पहलगाम पर विशेष संसदीय सत्र की मांग विपक्ष का अधिकार : गुलाम नबी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOpposition Calls for Special Parliamentary Session on Pahalgam Terror Attack Ghulam Nabi Azad

पहलगाम पर विशेष संसदीय सत्र की मांग विपक्ष का अधिकार : गुलाम नबी

नई दिल्ली, गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्ष को विशेष संसदीय सत्र की मांग करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने जिम्मेदार बयान दिए हैं और संसद में एक प्रस्ताव पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम पर विशेष संसदीय सत्र की मांग विपक्ष का अधिकार : गुलाम नबी

नई दिल्ली, एजेंसी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्ष को विशेष संसदीय सत्र की मांग करने का पूरा अधिकार है।

आजाद ने कहा कि अभी तक आतंकी हमले पर सभी राजनीतिक दलों ने जिम्मेदार बयान दिए हैं। विपक्ष को पूरा अधिकार है कि वह इस मुद्दे पर विशेष सत्र की मांग करे और इसके लिए उसे मना नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केवल एकता की बात हो रही है। बस अब संसद में एक प्रस्ताव पास करना होगा और उन्हें नहीं लगता कि कोई भी राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ खड़ा होगा।

आजाद ने कश्मीर में जनता की आतंक के खिलाफ अप्रत्याशित प्रतिक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब बिना किसी राजनीतिक प्रेरणा के लोग स्वेच्छा से आतंक के खिलाफ सड़कों पर उतरे। उन्होंने इसे कश्मीर के मुसलमानों के बीच मजबूत आतंक विरोधी माहौल की शुरुआत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इन विरोध प्रदर्शनों को व्यापक स्तर पर मीडिया में स्थान मिलता तो पाकिस्तान को जवाब मिल जाता।

वहीं जनता दल यूनाइटेड नेता राजीव रंजन प्रसाद ने भी कहा कि इस मामले में एनडीए नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, पार्टी उसमें पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर संसद के दोनों सदनों के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।