आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार: पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है। ये आरोपी जर्मनी में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों...

- गोल्डी बराड़- लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं दोनों आरोपी - 2.8 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद
चंडीगढ़, एजेंसी।
पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी।
दरअसल, इन आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों के पास आरडीएक्स युक्त विस्फोट उपकरण आईईडी बरामद हुआ था। इनकी पहचान पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। यादव ने कहा कि वे जर्मनी में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं। ढिल्लों गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है।
आतंकी हमले के लिए बना था आईईडी
डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स युक्त 2.8 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जर्मनी में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों को दबोचा है। इन्हें गिरफ्तार करके क्षेत्र में शांति व सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश विफल कर दी। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि आईईडी आतंकवादी हमले के लिए बनाया गया था। यादव ने कहा कि एनआईए ने ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।