रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 85.40 प्रति डॉलर पर
मुंबई में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 85.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कमजोर डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपये में तेजी आई। मूडीज द्वारा...

मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 85.40 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। कमजोर डॉलर इंडेक्स तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपये में तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक साख निर्धारक एजेंसी 'मूडीज' द्वारा अमेरिकी निवेश श्रेणी रेटिंग को कम आंके जाने के बाद वैश्विक निवेशकों द्वारा सतर्कता का रुख बरते जाने से डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.43 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 85.35 के उच्चस्तर और 85.61 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा।
कारोबार के अंत में रुपया 85.40 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की बढ़त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।