खेल : सचिन और लारा की टीमें खिताब के लिए टकराएंगी
रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने होंगी। इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया...

रायपुर, एजेंसी। अपने जमाने के दो दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीमें रविवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के फाइनल में खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इंडिया मास्टर्स ने अपने फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ गंवाया था। वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दो मैच हारे। सचिन के मास्टर्स खिताब के प्रबल दावेदार हैं। इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को तो वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचे हैं। इंडिया मास्टर्स ने अब तक पूरे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया है। युवराज सिंह के साथ यूसुफ पठान और सचिन ने भी बल्ले से दम दिखाया है। वहीं विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी और इरफान पठान से गेंद से प्रतिद्वंद्वियों को परेशान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।