आपराधिक मानहानि मामलाः भाजपा नेता करनैल के खिलाफ दायर याचिका पर 17 को होगी सुनवाई
सत्येंद्र जैन ने भाजपा नेता करनैल सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। जैन का आरोप है कि करनैल ने 19 जनवरी को एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने जैन के खिलाफ...

- सत्येंद्र ने करनैल के खिलाफ उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का लगाया था आरोप नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत में भाजपा नेता करनैल सिंह के खिलाफ आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि याचिका पर अब 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। मामले में गुरुवार को अदालत ने याचिका पर आगे की जिरह व विचार के लिए 17 अप्रैल का दिन तय किया है। इससे पहले अदालत ने 19 फरवरी को करनैल सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
-----------
यह है मामला
सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि करनैल ने 19 जनवरी को एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान मानहानिकारक बयान देकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था। इसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन के घर से 37 किलोग्राम सोना बरामद किया और उनके नाम पर 1,100 एकड़ जमीन है। साथ ही कहा कि यह संपत्ति भ्रष्टाचार और धन शोधन से अर्जित की गई है। जैन ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा उनके खिलाफ झूठी बातें बताकर उनकी छवि को खराब कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।