छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ठिकनों से नौ आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों के दो ठिकानों से नौ आईईडी बरामद किए हैं। जिला रिजर्व गार्ड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक संयुक्त टीम ने इन ठिकानों का पता लगाया,...

धमतरी, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक जंगल में माओवादियों के दो ठिकानों से सुरक्षाकर्मियों ने नौ आईईडी बरामद किए हैं। धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि राज्य पुलिस की दो इकाइयों जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को जंगल में इन ठिकानों का पता लगाया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि टीम ने जंगल की घेराबंदी करते हुए तीन कुकर बम, दूध पाउडर के डिब्बों में रखे आईईडी, दो पाइप बम और एक टिफिन बम बरामद किया। इसके अलावा एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, बर्तन, राशन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।