Social Media Influencer Orihan Awatramani Faces Legal Action for Drinking at Vaishno Devi Temple Hotel विवादों में घिरे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी, जम्मू में मामला दर्ज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSocial Media Influencer Orihan Awatramani Faces Legal Action for Drinking at Vaishno Devi Temple Hotel

विवादों में घिरे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी, जम्मू में मामला दर्ज

--माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में स्थित होटल में शराब पीने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
विवादों में घिरे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी, जम्मू में मामला दर्ज

जम्मू, एजेंसी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ जम्मू स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर के पास स्थित होटल में शराब पीने की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में स्थित होटल में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। आरोप है कि ओरी और उनके सात अन्य साथियों ने वहां पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

पुलिस टीम गठित

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ ‘लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘ 15 मार्च को ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना ने होटल परिसर में शराब का सेवन किया।

होटल प्रबंधन ने ओरी को दी थी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, ओरी और उनके साथियों को होटल प्रबंधन की ओर से बताया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट होने के कारण होटल के अंदर शराब पीना और मांसाहारी भोजन वर्जित है। इसके बावजूद उन्होंने वहां पर शराब पार्टी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।