Steve Smith Retires from ODI Cricket After Semi-Final Loss to India खेल : हार के बाद स्मिथ का वनडे से संन्यास, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSteve Smith Retires from ODI Cricket After Semi-Final Loss to India

खेल : हार के बाद स्मिथ का वनडे से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद यह निर्णय लिया। स्मिथ ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हार के बाद स्मिथ का वनडे से संन्यास

दुबई, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे। भारत के हाथों मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्मिथ ने यह घोषणा की। उन्होंने हार के तुरंत बाद साथियों को अपने फैसले से अवगत करवा दिया था। चोटिल पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी करने वाले 35 वर्षीय स्मिथ ने सेमीफाइनल में 73 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैंने हर पल का मजा लिया। हमने अद्भुत समय देखा और कई सुखद यादें हैं। इतने बेहतरीन साथियों के साथ दो विश्व कप जीतना शानदार था। अब लोगों के लिए विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करने का मौका है लिहाजा मुझे लगा कि दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं। उन्होंने लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण किया था।

खास

-2015 और 2023 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे

-2015 और 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी रहे

-2015 में आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम में चुने गए थे

-2015 में कप्तान बने थे और आखिरी मैच में भी कप्तानी की

----------------

वनडे में प्रदर्शन

मैच रन सर्वश्रेष्ठ औसत 50/100 विकेट कैच

170 5800 164 43.28 35/12 28 90

------------------

::: कोटस :::

ग्रीनबर्ग ने कहा ,'

'स्टीव को शानदार वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई जिसमें उन्होंने इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में काफी योगदान दिया। अपनी आखिरी वनडे पारी तक हर परिस्थिति में रन बनाने के कौशल का उसने प्रदर्शन किया। ' -टॉड ग्रीनबर्ग, मुख्य कार्यकारी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

------------

'हम स्टीव के फैसले को समझते हैं और उसके साथ हैं। एक बल्लेबाज के रूप में उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। दो बार विश्व कप जीतकर वह इस प्रारूप से विदा ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया के महानतम वनडे क्रिकेटरों में उसका नाम शामिल रहेगा। -जॉर्ज बेली, ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति प्रमुख

---------------------

बाक्स

हम एक बेहतरीन टीम से हारे : स्मिथ

दुबई, एजेंसी। कई लोगों का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक ही शहर में रहने का फायदा मिल रहा है। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के दुबई में लंबे समय तक रहने को हार का बहाना नहीं बनाया बल्कि स्वीकार किया कि एक बेहतर टीम ने उन्हें पछाड़ दिया।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हा, मैं इसे (भारत के पिच और हालात से परिचित होने की बात पर) अधिक तवज्जो नहीं दे रहा। भारत ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। यहां की पिच स्पिनरों की मौजूदगी में उनकी शैली के अनुकूल है। और उनके पास ऐसे विकेट के लिए तेज गेंदबाज हैं। वे अच्छा खेले, उन्होंने हमें पछाड़ दिया और वे जीत के हकदार थे। हमारे पास 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लिए कई मौके थे। पारी के दौरान शायद कई मौकों पर हमने एक अधिक विकेट गंवा दिया। अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को थोड़ा और आगे बढ़ाते तो हम शायद 290-300 रन बना सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।