सूडान में रिहायशी इलाके में विमान गिरा, 49 मरे
सूडान में एक सैन्य विमान मंगलवार रात एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई, जिसमें नागरिक भी शामिल हैं। विमान ओमडुरमैन के पास वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते...

काहिरा, एजेंसी। सूडान में मंगलवार देर रात एक सैन्य विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में नागरिक भी शामिल हैं।
सेना ने कहा, एंटोनोव विमान ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने कहा, विमान कर्रारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आम नागरिक के घर पर गिरा, जिसके कारण जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है। सूडान 2023 में गृहयुद्ध झेल रहा है। सेना और अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच तनाव युद्ध के मैदान में बदला हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।