Sushant Singh Rajput s Ex-Manager s Father Files FIR Against Aditya Thackeray and Former Police Commissioner दिशा सालियान के पिता ने पुलिस आयुक्त को दी नई शिकायत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSushant Singh Rajput s Ex-Manager s Father Files FIR Against Aditya Thackeray and Former Police Commissioner

दिशा सालियान के पिता ने पुलिस आयुक्त को दी नई शिकायत

- प्राथमिकी में आदित्य ठाकरे, पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह समेत कई नाम -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
दिशा सालियान के पिता ने पुलिस आयुक्त को दी नई शिकायत

- प्राथमिकी में आदित्य ठाकरे, पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह समेत कई नाम - आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की

मुंबई, एजेंसी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मंगलवार मुंबई पुलिस आयुक्त के समक्ष एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसमें बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में आदित्य ठाकरे और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

सतीश सालियान के वकील ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एफआईआर में पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, अधिकारी सचिन वाजे और अभिनेता आदित्य पंचोली के नाम भी शामिल हैं।

इससे कुछ दिन पहले सालियान के पिता ने अपनी बेटी की जून 2020 में हुई मौत की परिस्थितियों की नए सिरे से जांच कराने के अनुरोध के साथ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था। उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सालियान ने कहा है कि दिशा के साथ दुषकर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। लिखित शिकायत सौंपने के बाद सालियान ने कहा, अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद है। मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।