महाकुम्भ : एसयूवी-ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, सात घायल
मध्यप्रदेश के रीवा में सोमवार रात एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और सात अन्य घायल हो गए। ये लोग महाकुम्भ से लौट रहे थे। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई, जब चालक को झपकी...

रीवा, एजेंसी। मध्यप्रदेश के रीवा में सोमवार देर रात एसयूवी और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ये लोग प्रयागराज में महाकुम्भ से लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया, यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई, जब वाहन चालक को झपकी आ गई और वाहन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। श्रद्धालु मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 40 से 50 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।