Worker Trapped Under Soil During CNG Pipeline Installation in Gadhmukteshwar हापुड़ : मिट्टी की ढांग गिरी, मजदूर दबा, रेस्क्यू जारी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWorker Trapped Under Soil During CNG Pipeline Installation in Gadhmukteshwar

हापुड़ : मिट्टी की ढांग गिरी, मजदूर दबा, रेस्क्यू जारी

Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में सीएनजी पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से दब गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मजदूर को निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दो घंटे बाद भी मजदूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 7 May 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : मिट्टी की ढांग गिरी, मजदूर दबा, रेस्क्यू जारी

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सीएनजी पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से उसमें दब गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे सर्विस रोड पर स्याना चौपले के पास एक कंपनी द्वारा सीएनजी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक मजदूर पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब 10 फीट गड्ढे में कार्य कर रहा था, तभी मिट्टी की ढांग गिर गई और मजदूर दब गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। मजदूर को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

2 घंटे बीत चुके हैं और अभी मजदूर गड्ढे में ही दबा हुआ है। उधर, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर गड्ढे में फंसे मजदूर सुजीत को उपचार भी दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।