सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
नई दिल्ली के सोनिया विहार में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में समद नाम के युवक की मौत हो गई। स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घायल युवक को अस्पताल में...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सोनिया विहार इलाके में गत शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समद के रूप में हुई है। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गत शुक्रवार की शाम तीसरे पुश्ते के पास एक स्कूटी सवार के घायल होने की सूचना मिली। पता चला कि अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।