Uttarakhand Joint Exam for Forest Officers Conducted Peacefully in Rudrapur लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Joint Exam for Forest Officers Conducted Peacefully in Rudrapur

लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

रुद्रपुर में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक वन संरक्षण अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी की संयुक्त परीक्षा आयोजित की गई। कुल 2,068 अभ्यर्थियों में से 1,336 ने परीक्षा दी, जबकि 732 अनुपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 18 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

रुद्रपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षण अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 2,068 अभ्यर्थियों के पंजीकरण हुए थे। इनमें से 1,336 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 732 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सेक्टर अधिकारी और मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई।प्रशासन और परीक्षा आयोजकों की सतर्कता और समन्वय से परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई।

इन केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाज़िलपुर महरोला रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर, शिक्षा भारती सेकेंडरी स्कूल कुर्मांचल कॉलोनी खटीमा, श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर, साई पब्लिक स्कूल काशीपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।